Tuesday, December 30, 2014

विदा

बहुत देर तक
तेज़ तेज़
भागी
नीचे
रनवे पर
ऊपर उठते
हवाई जहाज़ की
परछाई,

फिर
थककर
करके क़ुबूल
आसमान का हुक़्म
छोड़ दिया पीछा
उसका
उसने
कहके
अल्ला
हाफ़िज़।

आई कार्ड

एक हफ़्ते से
जिसे
मिलता रहा
ख़ुलूस से,
दिल ओ हाथ
मिलाता रहा,
आज
रुख़सत के दिन
आई कार्ड देखा
तो मुसलमान
निकला,

काश
पहने होता
मैं भी
अपनी पहचान,
था मैं भी
उसका
खैरख्वाह
हक़ीक़त में,
उसे भी कोई
शुबा न रहता।

Monday, December 29, 2014

बिस्कुट

खा ले
चार बिस्कुट
डुबो कर
चाय में,
नाश्ता फिर सही,

कर
दबा कर
मज़दूरी
रात तक,
सुबह
फिर सही।

पीछे

भीड़ में
किस किस की
तस्वीर में
पीछे
मैं था,
कहाँ कहाँ
पहुँचूँगा,
क्या क्या
देखूँगा
सोचूँगा
कब तक
एलबम्स में
छुपकर
मुझे
बिन बताये
बिन इजाज़त
बिन एहसास!

Sunday, December 28, 2014

खुशियाँ

दो चार सौ
औरतों लड़कियों की
खुशियाँ
चुपचाप
ख़रीद
था वो
ले जा रहा
लोकल ट्रेन से
बाँद्रा,

अगले दिन
की
बिक्री
के लिए
थीं
वो तीन
पोटलियाँ
चूड़ियों की।

रेल

रेलगाड़ी को देखने
तरसते थे
बच्चे मेरे,

और
एक ये बच्चे हैं
देखते हैं
दिन में
सौ रेलें
पटड़ी
के साथ वाले
कपड़े के घर की
छेद वाली
खिड़कियों से।

बाक़ी सवाल

आज पता चला
क्यों और कैसे बढ़ती है
हिंदोस्तान की आबादी

मुम्बई की लोकल ट्रेनें
लाती हैं लोगों को भर भर के,
कहाँ से लाती हैं
बाक़ी बस सवाल ये है

पता

शीशे में
देखा,

बुर्का तो
अपना दिखा,

उस में
मैं ही थी
ये
पता न चला...

ज़्यादा

कमज़ोर को
ईश्वर
कुछ और भी
कम,

मज़बूत को
ईश्वर
एक भी
ज़्यादा...

इरादे

गुफाओं में
खोद
लगा लिए
वो दरबार
जो बाहर
लगने न दिए,

पत्थरों से
कहाँ रुके
वो इरादे
जो हवाओं
में थे।

तो

उलझने
के लिए
आया था
तो
क्यों आया?

सुलझनें
के लिए
आया था गर
तो
सुलझता
क्यों नहीं?

जब तक

अम्पलीफिकेशन
मल्टीप्लीकेशन
परोजेक्शन
मग्निफिकेशन
इंडोर्समेंट
जब तक
नहीं होता,

इंसान
इंसान रहता है
कोई
कंप्लीकेशन
टेंशन
नहीं

होता।

अलार्म

आज़ान की
रिंगटोन का
लगा
पाँच दफ़ा
अलार्म,
इन्सां की
जारी है
अभी तक
पुरज़ोर कोशिश
न भूलने की
उसको
जो
भूला नहीं
कभी
किसी को
बिना अलार्म
बिना रिंगटोन...

कोई

कहते हैं सब
इन गुफाओं में
अब
कोई नहीं रहता,

ये
क्यों नहीं कहते
कि कोई
उन्हें
देख
नहीं सकता...

अपॉइंटमेंट

जहाँ जहाँ
दर्ज है
तेरी
अपॉइंटमेंट
तू
पहुँचेगा ही,

सवाल
तेरा
नहीं है,
उसका है...

पिकनिक

जिसे
समझता है तू
पिकनिक की जगह,
कहीं हो न तू
उसी सतूप के खण्डरों का
कोई श्रापित
जो
अभी
जकड़ा है
यहीं!

Saturday, December 27, 2014

लम्हे

मत कर
ज़ाया
लम्हों को
इस तरह,

तेरी तरह
गिनती के हैं ये,
अरमानों से
अनगिनत
नहीं हैं...

बाज़ार

ले
बाज़ार को
उतनी ही
संजीदगी से
जितना
ज़िन्दगी
तुझे लेती है,

मरा जाता है तू
कमाई मौत करती है..

यकीन

कहता है
इंशा अल्लाह
तो यकीन कर,

छोड़ दे
अपनी
हर कशमकश,
तस्लीम कर...

मन्ज़िल

कर भी लेता
ख़ुदकुशी
वो कूद कर
आसमाँ की
किसी
मंज़िल से,

गर देखता
कोई
उसे
ज़मीन से,
किसी को
फ़ुर्सत होती...

एहसास

कहाँ मिलते हैं
अब
ऐसे
फ़कीर,

जिन्हें
कुछ देकर भी
अपनी
फ़कीरी का
एहसास
होता है...

देखो
राज्यपाल हूँ मैं
इतना तो
बनता है
हक़
मेरा,

बस अ की
मात्रा ही तो है,
जोड़ने दो
इसे,
मेरे
राज भवन की
तख़्ती के
"राज" में....

Friday, December 26, 2014

रेल

भागती है
सरपट
बाहर की ज़मीं
या नीचे की पटरी
या सारी ये रेल,
भूल जा,

तेरी सीट है जब
तेरे वजूद के नीचे,
सुकून से बैठ,
यूँ
खून न जला।

नज़र

वो रुख
ऊँचा था
उस अट्टालिका से
मेरे ज़हन में,

करीब था
मेरी नज़र के,
चाहे
ऊँचा
जितना भी था...

माँ

कह तो दूँ
ऐ धरती
तुझे माँ,

पान जो
चबाता हूँ
मुँह में मैं,
उसका
करूँ मैं
क्या!

दीपक

दीपक
तुझे
देखता हूँ जब
इस करीब से,
पुतलियों की
बंद खिड़कियों से
ठिठुरती
रूह को
आती है
ग़ज़ब
गर्माइश,
तेरी
इसी दीवाली को
बीनता है दिन
बरस
मेरा।

स्वर्ग

सौवें माले को
स्वर्ग समझ
चढ़ तो
जाते हैं वो
हर शाम
बच बचा कर,

हर सुबह
नफ़रत के
नर्क में
सवर्ग बटोरने,
मगर,
उतरना पड़ता है
उन्हें...

निन्यानवें

आज भी
सौ में निन्यानवें ने
अख़बार नहीं ली,
आज भी
सौ में से निन्यानवें को
चूँकि
उसमें
जगह न मिली।

तोहफ़ा

गरीब का बच्चा
इसी में खुश था,
सांता
नहीं लाया कुछ उसके लिए
तो नहीं लाया,
पर
बाँटने के बाद
सभ्यता के बच्चों को
क्रिस्टमस के तोहफ़े,
कम से कम
अपनी
गिरी टोपी तो
उसके लिए
पड़ी वहीं
छोड़ गया।

ज़माना

आसाँ नहीं है
पुराने ज़माने को
गिराना,
बामुश्किल
ठान के
उठा है
नया दौर
बनके।

काश

काश
भेज पाता
हवाओं की
ठंडक
सरसराहट
भी तुम्हें
तस्वीरों में भर,

तुम्हारी
ज़ुल्फ़ें भी
छेड़ती
दिल बहलाने
के साथ...

करिश्मा

मुझको
बना
ख़ुद को
देखने दिया,

जाने
क्या था
मन में,
क्यों
उसने
ये करिश्मा
किया!

किनारे

कहना तो चाहता है
बहुत कुछ
ये सागर
मुझसे,
भेजता भी है
मेरी ओर
हरें
भर भर के,
मेरे ही किनारे
हैं ज़मीन से जुड़े
आसमाँ से बंधे...

छुपके

आसमाँ
तू तो कहता था
ऊपर है तू,
नीचे है ज़मीं,

फिर क्यूँ
मिलाया
तूने
छुपके
ज़मीं से हाथ
दूर
क्षितिज पर
आज फिर
सूरज डूबते...

छत

चाँद भी
आज
पाँच सितारा
होटलों
की छत पर है

ग़रीबों
की
धारावियों में
आज भी
अमावस होगी....

आँखें

दो
छोटी सी
आँखों में
समाया

थोड़ा सा
अरब सागर
कुछ मुंबई
और सारा मरीन ड्राइव....

होतीं तुम्हारी
तो
समा जाते
यकीनन
दो जहाँ भी...

यक़ीन और ऐतबार

कौए को
घायल चूहे के
मरने
तक का
सब्र
न था,

अपनी
मेहनत पर
यकीन था,
क़िस्मत पर
ऐतबार
न था।

बकरी

नहीं भागी थी
वो बकरी
सुन कर
फ्रूट वाली की
मराठी में
गालियाँ,
वो तो
बड़ी
मीठी थीं,

वो तो
थी भागी
देख
हाथ में उसके
खामोश
अंधी
लाठी...

Wednesday, December 24, 2014

चिमनी

एक आस से
आये थे
छत पर
कबूतर,
देर तक बैठे
फिर उड़ गए,

चिमनी में
धुआँ तो था,
चूल्हे में
आग
क्यों न थी?

फ़ीयट

सड़कों पर
आज भी
फ़ीयट ही फ़ीयट,

गुज़रा ज़माना है
कि
गुज़रता नहीं...

पर्दा

नई जगह
नींद में
यक ब यक
क्रिस्टमस की सुबह
सुनीं जो
तेरी आज़ान
तो एक बार तो लगा
मैं तेरे पास
पहुँच गया,

होश की आँख खोल
पलकों का पर्दा उठाया
तो पाया
मैं था
अभी भी
वहीं,
तू
आया था।

क्रिस्टमस

क्रिस्टमस की
छुट्टी है
परिंदों
आज कहाँ जाते हो,

खुले आसमान से
उतरो
गिरजे में
चलो...

Tuesday, December 23, 2014

बुलावा

सागर तट
से
पर्वत शिखर
पर
जाने में
लग जाते
चूँकि
उसे
चंद
दस हज़ार बरस
शायद,

बुलवा भेजा
मुझे,
सदियों से
भीगते
उस पत्थर नें,

मेरे हाथों से
उठवा
जेब में
ख़ुद को
डलवाया
उसनें।

Monday, December 15, 2014

बाक़ी

कोई
अपना
कल भी
आज ही
जी लेने को
है बेताब,

किसी का
परसों भी
अभी
बीतने को
है
बाक़ी।

Sunday, December 14, 2014

जान

रात को
ठण्ड से
मरने में
वक़्त था
अभी,

बेच कर
दान में मिला
कम्बल,
भूख से
जान
बचाई
उसने।

Thursday, December 11, 2014

चोरी

लाखों
अख़बारों में छपी
अपनी
तस्वीर की
आँखों से
ढूँढ़ती है
अपने चोर को
गुमशुदा
भगवान्
रघुनाथ की
मूर्ति,
और
असल मूर्ति
की आँखें हैं
मुंदी
जैसे
कुछ
हुआ ही नहीं।

हालात

दुनिया
तू
अपने नशे
न करे
तो तुझसे
जिया जाए
भी तो
कैसे!

तेरी हक़ीक़त
के हालात,
तू जाने है,
पता हो कर भी
तुझे
पता नहीं।

Wednesday, December 10, 2014

जल्दी

आपको
जल्दी है
ज़िन्दगी में,
आप
चलें,

मुझे
ज़रा
फुरसत है,
मैं
आता हूँ।

Tuesday, December 9, 2014

सामान

जिस का
हूँ
सामान
उसी की
फ़िकर हूँ,
सफ़र में
है वो,
ख़ुद मैं
कहाँ हूँ!

तआलुक्कात

उस ख़ुदा से
मेरे
तआलुक्कात
जब
ख़ुशग़वार
न रहे,

टाँग लिया
मैंने
ख़ुद का ख़ुदा
हर
दर ओ दीवार पर
अपने।

Monday, December 8, 2014

जी

चल छोड़
मेरा पीछा
ज़रा
जी के
दिखा,

ख़ुदा ख़ुदा
न कर
ख़ुदा के लिए।

Sunday, December 7, 2014

हुनर

यही सोच
अब मैं
कुछ
माँगने वालों को
इनकार
नहीं करता,
न हो
शायद
उनमे
ज़माने की जानिब
पैसा कमाने का
हुनर ।

बता

वक़्त तो
गुज़र ही
जायेगा,
उसे
आता नहीं
रुकना,

तुझे
आता है
रुकना,
तू
बता,
कैसे
गुज़ारेगा।

Saturday, December 6, 2014

पूरनमासी

बैठा हूँ
कब से
किनारे
दिल के,
गिनते
पूरनमासी को दिन,

शायद
उठ पड़ें
यादों के ठहरे समंदर में
भावनाओं की
लहरें|

चाँद

चाँद
उस पहाड़ पर
भी था,
और
इस पहाड़
पर भी,

पर
वैसे नहीं
जैसे
मैं
वहाँ भी था
और हूँ
यहाँ भी|

बस

एक बस
रुक गुज़री थी
उस स्टॉप से,
मैंने देखा,

सम्मोहित कर
निगल गई
दस बीस
सवारियाँ,

कहाँ
जाकर
उगले अब उन्हें,
सोच में हैं
रास्ते!

अनहोनी

बड़ा
मुश्किल था
अनहोनी का
होना,

उसका डर
यूँहीं
उसे
आसान
समझे था!

मजबूर

शहीद
होने को
तैयार थी
एक पूरी
नस्ल,

क्या वजह
शहादत
भुलाने को
ज़माने
मजबूर हैं?

निशां

अपने
मददगार
के निशां
वो दिन रात
उठाये था
अपनी ही
देह पर,

कुर्ता
जो पहना था
उसने,
नाप
किसी और का था।

सिपाही

ज़रूर बनता
वो भी
मज़हब का
सिपाही,

बस एक
मजबूरी थी
उसकी,
भूख से
जंग में था।

Friday, December 5, 2014

डर

उसको
डर था
अपनी ऊँचाइयों
के दब जाने का,

इसीलिए
उसने
ऊँचाइयों को
गहराइयों में
दबाकर
रखा।

पेड़

वो
पेड़
सूख कर भी
वहीं रहा
गिरा नहीं,

बिखेरता रहा
नसीहत के फूल
तजुर्बे के फल
इरादों की जड़ों पर
एक तने पर खड़ा।

कथा

कौमी अख़बार
के पहले पन्ने
की बाईं ओर
के चार उंगली
के कॉलम में
छपवाने
अपने चले जाने
की ख़बर,
ताउम्र
जीता रहा
तीसरे पन्ने
के विज्ञापनों
के ऊपर,

रह गया
बनके
बायोग्राफ़ी,
अपनी
आत्मकथा न
पढ़ पाया।

कोशिश

मत कर
हद से ज़्यादा
कोशिश
उस बात की
जो
होना नहीं चाहती,
उसे भी तो
आज़मा के देख
एक बार
जो
हो जाने को है
तरसती।

Thursday, December 4, 2014

फ़ना

कर
तो दूँ
फ़ना
उसे,
कहने पर
तेरे,

दुआयें
मगर
उसने जो की हैं,
उनका क्या?

ज़लज़ला

तितली के
पंख हिलाने
से भी गर
दुनिया का कोई
तूफ़ान
कहीं
उठता या थमता है,

हार न मान,
कुछ भी कर,
एक ज़लज़ला
तेरी भी राह
तकता है।

कीमत

किसी नें
तीन रूपये
न लौटा
ज़मीर
बेच दिया,

किसी ने
दो रूपये भी
कर के वापिस
रहन
छुड़वा लिया,

ज़मीर,
हैरान हूँ मैं,
अपनी
कीमत
तो बता।

हक़

ख़ुदा
तेरे
हर इंसान को
जीने का
हक़ है
क्योंकि
वो तेरा है,

हाँ,
गर
तू नहीं है,
तो बात
कुछ
और है।

ट्रंक

क्यूँ
लगाया है
ताला
फ़ौजी भाई
आपने
अपने ट्रंक पर?

कीमती
किस्से बहादुरी के,
जंग, ज़िन्दगी और मौत के,
वतन की इज्ज़त
और
अमन की गारंटी,

सभी
जब उठाये हो
खुले में
सामने
अपने
कमाये
जिस्म पर?

तोहमत

बुत परस्ती
की तोहमत से
संगतराश
को क्या?

जब भी
हुई
तलब,
एक ख़ुदा
तराशा
उसने!

Wednesday, December 3, 2014

जिस्म

उसकी
कलम से
निकलते हैं
जिस्म
कितने!

इतने
जिस्मों के लिए
इतनी रूहें
कहाँ से
लाता होगा!

उधर

परिहा
तो मैं
आज भी हूँ
जब
तुमसा हूँ,

तुम तो
कहते थे
कि मैं
इधर नहीं हूँ
क्यों जो
उधर हूँ!

पहेली

ताश
के पत्तों
सी गिरी
हर वो शै
जिसे
बूझा
हमनें,

दुनिया की
हर पहेली
बुलबुला
निकली।

Tuesday, December 2, 2014

सामने

इतने
सामने
नहीं है
मन्ज़िल
कि यूँ
मिल जायेगी,

हज़ारों
मिलकर भी
छोड़ोगे
तो
अपनी
पाओगे।

सराय

ज़िन्दगी
की
हर सराय है
मेरे
जल पान
विश्राम
के लिए,

वक़्त ही वक़्त है
मंज़िल के पास
मुझ तक
पहुँचने
के लिए।

तरीका

अपने
तरीके से
बहलाना है
ख़ुदा
तो
इजाज़त है
तुम्हें,

पर
ये तो
न कहो
कि
तुम्हारा
ख़ुदा
जुदा है!

बात

न ब्याह
मुझको
मेरी माई,
मेरी
बात
सुन,

सम्हालने दे
ताउम्र
यूहीं
तेरे न हुए
बेटे की तरह
तेरी
ये दुकान,
स्वावलम्बी
आज़ाद
खुश
रहने दे।

नशा

धरती को
नशा था
कि
उसे ही
देखता है
लुकता छिपता
घूमता
सूरज,

सूरज की
बारहा
ज़िम्मेदारियाँ
बहुत थीं।

Monday, December 1, 2014

कुछ और

यकीन
कम कर,
शक़
कुछ और,

दिखते को
तस्लीम कर,
खोज
कुछ
और।

उम्मीद

मेरी
फ़ानियत
की न
कायनात को
सज़ा देना,

उसे ज़िंदा,
मेरी उम्मीद
बरकरार
रखना।

Sunday, November 30, 2014

पत्थर

होगा ज़रूर
वो
किसी
सूखी नदी का
भीगने को तरसा
चकमक
पत्थर,

गुमनामी की हवाओं में
उड़ने से रोके है
मेज़ पर पड़े
जज़्बातों के समंदर भरे
सूखे काग़ज़।

यकीन

अलग थलग
पड़ा
छिटका
बीज,
बीज ही
न रहेगा,
यकीन था
उसे,

जंगल
बनने से पहले,
गुज़ारता था
शताब्दी,
गिनने
कोख़ के
दरख़्त।

Saturday, November 29, 2014

दसवीं

दसवीं
पास हूँ,
दुनिया वालो
कभी
पूछ तो लो,

है
सच में
मेरे पास
असली का
जीवन से कीमती
वो सर्टिफिकेट,
एक बार सही
देख तो लो.

Friday, November 28, 2014

एक बार

एक बार
दिखा दे
कर के,
फिर
कर लूँगा
ख़ुद ही
मैं,

पहली बार
रहा हूँ
जी,
ख़ुदा
नहीं हूँ
मैं.

सफ़ेदी

उम्र
की दीवार
पर
सफ़ेदी की
सूखती
पपड़ी सा
इंसान,

वक्त की
उतावली
कूची
थमी
इंतज़ार के हाथ,
गीले
पेंट से
तर|

खेल

लम्हों को
कब
मलाल
वक्त के
गुज़र
जाने का,

उड़ते हैं
कुछ देर
घड़ियों के
परिंदे बन
सूरज के पीछे पीछे
घौंसलों के रास्ते में
खेल समझकर.

Thursday, November 27, 2014

अट्टालिका

क्या
हासिल
बनाकर
अट्टालिका
इतने
आसमानों
वाली,

बचने
बाहर के
भेड़ियों से,
जिस जिस
ज़मीनी
मंज़िल पर
पाला
न कोई
कुत्ता,
साये मिले।

Sunday, November 23, 2014

प्रधान

सर से सर
तसले से तसला
काँधे से काँधा
मिलाया
मज़दूरी में
स्त्री पुरुष ने,

ठेकेदार प्रधान
समाज में
ग़ज़ब
समाजवाद
दिखा।

करम

ख़ुदा
तेरा
जहान
है
अब
बड़ा
बड़ा,

कर
बस
मेरा ज़हन
मेरे नाम,
करम
फ़र्मा।

खेल

तुझे
जहाँ जहाँ
ले कर
है जाना,
मुझे
ले
जाने दे,

ज़िन्दगी
ज़िन्दगी
न खेल,
मैं
मर
जाने दे।

पता

दुनिया को
नहीं पता
उसे
चाहिए
क्या,

तुझे
गर
पता है
तो
मुड़ के
न देख,
भाग जा।

मजबूरी

थी ये
मुश्किल की
मजबूरी
कि उसे
सुलझना
ही था,

बचानी थी
उसे
दहशत की
आबरू,
लौटने
के लिए
लौटना
ही था।

Saturday, November 22, 2014

रोकेगा

मेरा
नहीं
ख़ुदा
तो क्या
मार दोगे
मुझे?

रोकेगा
क्या
नहीं,
तुम्हारा
ख़ुदा
तुम्हें?

Wednesday, November 19, 2014

सवाल

मालिक
तेरा
ग़ुलाम पर
दावा
कब्र ए हातिम पर
लात* नहीं,  

क़ुबूल
जो हो
उसको
हर जवाब,
तेरा
सवाल
नहीं|

  *(मुहावरा=परोपकार)

Tuesday, November 18, 2014

काश!

मौला,
काश !
हों
ज़मीं पर
ख़ुदा
कुछ
कमतर,

हों
तेरी
दुनिया में
तआवुन के
इमकानात
और बेहतर।

कीलें

बीनता
सम्भालता
चलूँ
अपनी
नियती की
कीलें,

कहीं
रह न जाऊँ
सूली
की क़यामत,
सलीब
पीठ पर
उठाये।

कौन

मिला
ये आज
कौन
जो
अकेलापन
कुछ
कम
हुआ,

किसके
साये के
रुख़सत पे
महफ़िल के
उठने का
ग़म हुआ।

हद

तिजारत में
महदूद ए हद
न था,
वो शख्स़
ख़ुद भी
बिका था
ज़माना
खरीदने
के बाद।

सुइयाँ

काँटों की
सुइयाँ
बहुत
अज़ीज़
हैं
मुझे,

गुलाबों
के
ज़ख्म
सिलने में
बड़ी
काम
आती हैं।

Saturday, November 15, 2014

नियती

मृग मरीचिका
में
भटके
गर मृग
तो
नियती
उसकी,

कस्तूरी
तो
माँ ने
नाल से
बाँध कर
भेजी थी
सफ़र में|

पूजा

हो गई
पूजा
अब और क्या?

रख दिया
उसी के
आदमी ने
उस पर
हाथ,
और क्या!

कम

खोली
जो
उस
भीख
माँगते ने
लाचारी में
समझाने को
अपनी
बंद मुठ्ठी
तो
ऐ दुनिया
उसमे
तू
निकली,

दिखी
बन
चारों
दिशाओं सी
एक एक
धातू की अशर्फ़ी
मगर
खाली पेट
को भर
सुला देने को
अभी
दस
कम
निकली|

फिंगरप्रिन्ट

बहुत
रगड़ा
पोंछा
चमकाया
उसने
नई
बाइक का
क्रोम मड गार्ड
कोशिश के
हर कपड़े से,

आँखों से
छिपकर भी
ज़हन से
दुआ बाँटते
भिखारी के
फिंगरप्रिंट्स
न गए|

Friday, November 14, 2014

ऐसे

दिखा ले
बेशक
वो ज़ख्म
जो
दिल में हैं,

कुछ ऐसे
मगर
दिखा
कि
करार मिले।

वही

वही हूँ
मैं
आज भी,
मेरा
यकीन कर,

बदलने
न बदलने
की
कशमकश में
गिरफ़्त हूँ,
मुझे
आज़ाद कर।

ताजमहल

कहाँ कहाँ से
उठा कर
लाया
कौन कौन
ताज महल के
टुकड़े,

किसकी
ज़िद में
किसने
जोड़ा
कहाँ कहाँ के
जिंदा
पत्थरों का
मकबरा।

Thursday, November 13, 2014

पार

न लौटीं
जिन पर्बतों से
टकराकर
मेरी
सदायें,

गहरा गयीं
कुछ और
बीच की
खाइयाँ,

पार
न हुईं
एक
मुद्दत
मेरी
मैं से|

क़िस्मत

करवा ले
मुझसे
जो
सोचा है
तूने,

फिर
न कहना
तेरी
क़िस्मत
नहीं
की|

Monday, November 10, 2014

क़रीब

पढ़के
तेरी
किताब
तेरे
करीब
आया हूँ,

कुछ
ख़ुद से
मिला हूँ
और,

कुछ
हुआ
पराया
हूँ।

रश्क़

क्या
करूँ
रश्क़
तेरी
क़िस्मत पे
मैं,

तेरा
हश्र
भी तो
मुझे
पता
नहीं।

ज़मीर

तेरे
बढ़ाये
क़दमों में
बिछाता
पलकें
मैं
ज़रूर,

मेरी
आँखों में
ग़र
ज़मीर का
बाल
न होता।

नज़्म

न हो
मायूस
मेरी
संगदिली से
सनम,

ज़रूर
कहता
तेरी
ज़ुल्फ़ पर
नज़्म
गर
मदहोश
होता।

सलाम

जा
लम्हे
तेरा
ख़ुदा
हाफ़िज़,
मेरा
मुस्तकबिल
ग़र
मिले कहीं
तो
सलाम
कहना।

ख़ामोशी

दुनिया नें
मेरी
ख़ामोशी के
क्या क्या
मतलब
निकाल
लिए,

था
मुझसे तो
इस
कोहराम में
कुछ
सोचा
भी न
गया।

किनारे

जज़ीरे
बन के
मिले
वो साहिल
जो हमारी
क़िस्मत
के थे,

पहुँच कर
भी
किनारे
नसीब
न हुए।

Sunday, November 9, 2014

ख़त

भेजना हो
कोई
ख़त
तो
ज़रूर
बताना,

कई बार
होता है
आना जाना
स्वर्ग नर्क
मेरा
रोज़ाना।

लिफ़्ट

20 रूपये
ग़ालिबन
बचे होंगे
उसके
मुझसे
लिफ़्ट लेकर,

उतरते वक्त
धन्यवाद भरी
मुस्कराती
2000 की
लिफ़्ट
दे गया।

बात

न जाने
किसने
कौन सी
बात
दिल में
रख ली है,

बदल
चुकी है
हमारी
दुनिया,
हमें
ख़बर भी
नहीं है|

सन्ज़

अभी
तुम्हारे
बाज़ार
बदले
नहीं हैं,

कुमार एंड सन्ज़
हैं
हर तरफ़,
कुमार एंड डॉटर्ज़
डॉटर इन लॉज़
नहीं हैं|

प्यास

अक्सर
कह देता हूँ
ख़ुद को
आई लव यू,
दिल में
नहीं
रखता,

कौन जाने
लौट जाये
मायूस
मेरा वजूद
इसी
प्यास में।

काँटे

काँटे
फूलों को
मुबारक,

खाने दो
मुझे
उँगलियों से
अपनी,

उस
क्यारी की
मिट्टी
बनने में
वक्त है
अभी।

Saturday, November 8, 2014

यही तो

थूक दे
गुस्सा
ख़ुदा
के लिए,

ख़ुदा से
भी
तूने
यही
तो
कहा था।

रेखायें

जल कर भी
जब
न जलीं
हाथ की
रेखायें,

आँसू
पोंछ
लिए
हमनें,
काम में
जुट गए।

समझ

न आई
जो
समझ
वो
ख़ुदा पे
डाल दी,

हम
समझदारों ने
यूँ
ज़िन्दगी
गुज़ार दी।

मुख़बरी

बाहर बाहर
पीछे पीछे से
जी कर
गुज़ार दी,

किसी ने
कर दी
जो
मुख़बरी
कि
शहर में
क्या है!

टुकड़ा टुकड़ा

छिपा हूँ
अपने
अक्षरों में
टुकड़ा टुकड़ा,

कोई
पढ़
जोड़
न ले
इन्हें,
मुझे
देख
न ले।

Thursday, November 6, 2014

पैग़ाम

बिजली
की रफ़्तार
से तेज़
पहुँचते हैं
दिल के
पैग़ाम,

जानते हैं
वो
हम
क्या
सोचने
को हैं!

तसल्ली

क्या क्या
न हुआ
ज़ाया
ज़िद की
ज़िद में,

इक
हमीं
न काम आये
बस इतनी
तसल्ली
है|

उपन्यास

कहाँ
की बात
कहाँ
जा कर
ख़त्म
हुई,

लिखे
कोई
उपन्यास
तो
बीच का
पता चले।

सनद

आपके
बुत की
उम्र
दराज़ हो,

सनद रहे
आवाम को,
न फिर
ये
गुनाह
हो।

पहचान

अब से
भेजना
बेनक्श
इन्सां
ज़मीं पर,
इल्तेजा
है मेरी,

कोई
उतरे
तो ज़रा
अन्दर
पहचान
के लिए।

मायूस

न हो
मायूस
गर
तेरी उम्मीद सा
सुंदर
नहीं हूँ
मैं,

आँखों
की
न सुन,
अपनी
धड़कनों
से पूछ।

Wednesday, November 5, 2014

बेल

बन
मेरे
सपनों की
बुलंद दीवार,
बेल
बन
लिपट
उठूँ मैं,

चढ़ूँ
पकड़
तेरे
सम्बल
की पीठ,
निर्वाण
की छत से
हक़ीक़त की
ज़मीन
देखूँ मैं।

Tuesday, November 4, 2014

एकमत

जिन
नन्हें
प्यारे
नुक्कड़ के
पिल्लों पर
छिड़कता था
जान
सारा मोहल्ला,

उन्हीं
के लिए
बेझिझक
एक मत से
आज
मंगवाया है
म्युनिसिपेलिटी से
सबने
ज़हर...

इन्साफ़

हमनें
आग में
जल कर
मुकद्दमा
जीता है,

एक
वो हैं
जो
दस्तावेज़
जला
जीते
हैं।

महफ़िल

कब
लिखा
कुछ
मैंने
किसी
महफ़िल
के लिए,

शम्मा
दिखी
जो
कोई
जलती,
पिघलता
रहा।

Sunday, November 2, 2014

पोटली

मसरूफ़ हूँ
और
कुछ
मजबूर
अभी,
आना है
मुश्किल,

भेज दो
मुझ ही तक
दुनिया
बाँध
पोटली में
किताबों की।

प्यार

कर ले
मेरे
अक्स
से प्यार,
हक़ीक़त से
कम नहीं,

ज़िन्दा हूँ
मैं भी
इसी के
सहारे,
कोई
ग़म नहीं।

दोस्ती

कर लूँ
इस
बच्चे
से भी
दोस्ती,
कल
यही
होगा
मेरी
छड़ी से ऊँचा
इससे
नहीं
डरेगा।

बाज़ार

और भी गुनाह हैं बाज़ार में तिजारत के सिवा
इक ज़मीर बेचना ही काफ़ी नहीं आदमी के लिए।

सफ़ेद

सफ़ेद
काले से
काला,
काला
पाक़
सफ़ेद,

उल्टी
सारी
दुनिया,
सीधी
बात
अचेत।

Saturday, November 1, 2014

परमेश्वर

किस गाँव किस घर की छत से निकलते धुएँ के गुबार मेरी फूँकी धौंकनी की बदौलत उठेंगे,
किस किस उपले पे होंगे मेरी उंगलियों के निशाँ, किस संयुक्त परिवार की भीड़ की रोटियाँ सेकने में जलेंगे!

किस हतोत्साहित पति की मार के निशान उठाऊँगी पीठ की सलीब पर,
किस सास ससुर ननद की तीखी ज़ंग लगी सोच की सूली पर चढूँगी,

किस देश की राहें बाँचेंगे मेरे कोरे पासपोर्ट के पन्ने,
किस यूनिवर्सिटी के प्रॉस्पेक्टस पर चिपकने को मेरी तस्वीरें रोयेंगी,

कौन शहर तरसेगा मेरे काम के कमाल को,
किस महाद्वीप के आकाश मुझ बिन वो सारे जहाज़ उड़ेंगे,

कौन सी हक़ीक़त लूटेगी मेरी कौन सी क़िस्मत,
मेरे किस भविष्य को मेरा आज निगलेगा,

किस पति परमेश्वर की मैं दुल्हन बनूँगी,
किस शख्स़ को,पापा, मैं बॉय फ्रेंड चुनूँगी!

धर्म

चल
बदल भी
लूँ
धर्म अपना
पर
बता
अपनाऊँ
कौन सा,

तेरा जो
अधर्म है,
कहाँ है
धर्म सा?

Friday, October 31, 2014

मेकप

मत पहनो
चेहरे पर
मेकप
की
तरह,

ज़रा
बेसलीके से
छुआ
जो किसी ने
तुम्हारा
अहं,
निकल
आओगे।

शेर

होती हैं
शेरों
की
भी
प्रजातियाँ,

शायद
इसी लिए
है
सिंह
के
बाद भी
आपका
कुछ
उपनाम।

Thursday, October 30, 2014

तेरे लिए

पकड़
तो सही
कोई
मौका
कि
लिए तेरे
कुछ
करूँ मैं,

यूँ
बिन
कोशिश
जो दे दूँ
सब,
तो
बाक़ी
फ़रियादिओं
को
क्या
कहूँ मैं?

ज़िन्दा

ज़िन्दा है
तू
अगर
आज भी,
वाज़े है,
पूरी तरह,
गलत
नहीं था,

नहीं हुई
फ़ना
जो आज तक
दुनिया,
लाज़मी नहीं
मुसलसल
सही थी।

Wednesday, October 29, 2014

सात रूपये

सुबह सुबह
आई है
बेटी
किराने
की दुकान,
कुछ डरी
कुछ घबराई है,

लाई थी
सात रूपये
जो कम,
दूध की
थैली
न काट सकी
तो
पापा की
सिगरटें
डिबिया में
कुछ
कम
करवा
आई है।

मुंशी

लगा ले
मुखौटे
दोहरी
ज़िन्दगी के,
ख़ूब
जी ले,
इजाज़त है
तुझे,

हो
चाह
तो
तिहरी
चौहरी भी
जी ले,
मुझे
मुंशी
रख के।

फ़ायदा

हाँ
जानता हूँ
कि
जानता है
तू,
इसमें
नुक्सान है
तेरा,

ये भी
हूँ
मगर
जानता
लेगा ज़रूर
फ़ायदा
तू
इस
नुक्सान का।

विश्वकर्मा

विश्वकर्मा जी
के
हवाले
अब
इस देह का
जगत,
और
जगत की
देह,

अब
वही
करें
नवीन इन्हें,
जैसे भी...

Tuesday, October 28, 2014

ई कल्याण

बनाया जाए
कोई
एंड्राइड एप्प

जिसमे
बटन दबाते
हो
जाये
ई पशु की
बलि,
चाहे
जितने भी,

और
ई भगवान भी
आयें
सामने
मुस्कुराते
बहुत खुश,
दे तुम्हें
ई आशीर्वाद,

हो तुम्हारा
थोथा
ई दम्भ
शिथिल,
बेज़ुबानों का
तुम्हारे हाथों
ई कल्याण हो।

चाऊमीन

चाऊमीन
खा ही गई
फिर
उस
मज़दूर
की
देहाड़ी,

जिसे
निगल गई,
आज
भी,
जिव्हा,
स्वाद की
मारी।

दुआ

सोया
रह
गया
रही उम्र
वो
नींद में,

यूँ
क़ुबूल
हुई
दुआ
उम्र
बरस
हज़ार की।

Monday, October 27, 2014

ख़ुद

हो जाता
ख़ुद ही
लाज़वाल
जो
ख़ुदी में
वसूक
होता,

अपने
घर ही
रहता,
तेरे दर
क्यूँ
आता।

Sunday, October 26, 2014

रेत

किस
सहरा
की
रेत
किस मुहँ को
ढूँढती
किस लिबास
किस पहाड़
आई!

कहाँ पे
लगी
खजूर
किसने
खाई!

आवाज़

ख़ामोशी से
शुरू
ख़ामोशी पे ही
ख़त्म
हर बात
हुई,
आना पड़ा
आवाज़ को
समझाने
के
लिए।