Wednesday, December 28, 2016

आरे

आपणी
तरजणी
ते अँगूठे नाल
कदी मेरे बुल्लाँ ते
हासा ताँ लेआ,

तजुर्बेयाँ
खत्तेयाँ
दी चपेडाँ दी थाँ,
आपणे पोले पोटे
मेरी सुक्कियाँ गल्लाँ नूँ ला
मेरे पिता परमेश्वर,
मेरे हँजू ताँ पुंज,
किसे आरे ताँ ला!

कहीं और

अब कहाँ
रातों रात
इंद्रधनुष
अपने रंग बदले,

आसमान से कहो
कि सूरज को कहे
कि बादलों से कहे
कि कहीं और
बरसें!

चलो

चलो चलकर
कोई ज़िन्दगी
बचायें,

ख़ून ए पाक़ से
खेलकर
नहायेंगे
कहाँ कहाँ!

कुछ और

खेलते हैं
नाती संग
आप
पर
खुश कुछ और तो होइए!

ये आप ही हैं
तैयार
जीने को
मरने के बाद!

एक अक्षर

फड़फड़ाती
पताकाओं वाले "है" से
इति के स्तम्भ वाला "था"!

एक अक्षर से भी क्षीण निकली
तेरी वजूद की गाथा।

Tuesday, December 27, 2016

सड़क

"आ जाओ माँ,कोई गाड़ी नहीं आ रही,सड़क क्रॉस कर सकते हैं!" -
नेत्रहीन माँ का दायाँ हाथ पकड़े
पाँच साल का बेटा बोला,

"हाँ, हाँ माँ कोई गाड़ी नहीं आ रही, भऊ भऊ!" -
माँ के बायें हाथ से रस्सी में बंधा
नन्हा मोती भी इधर उधर देखकर बोला...

Friday, December 23, 2016

पैग़ाम

भेजा है
पैग़ाम
देखें
कब मिले,

कब आये
जवाब
हमें कहाँ मिले!

Thursday, December 22, 2016

शुक्रिया

घिसे तो होंगे ज़रूर
तेरे ब्रेक पैड,
मोशन भी टूटा होगा,
एक आध मिनट की
हुई भी होगी देरी तुझे,
और बस पाँच एक रूपये का ही
हुआ फ़ायदा होगा,

पर
बहुत शुक्रिया तेरा
ओ विरल बस के ड्राइवर
रोकने और चढ़ाने का
सड़क किनारे खड़े उस इकलौते बच्चे को
पहुँच गया जो
आज भी
समय पर
गाँव से दूर
अपने स्कूल!

Wednesday, December 21, 2016

रूख़सत

बड़े
एहतमादो एहतराम से
हम
हुए
महफ़िल से रूख़सत,

वहीं रहे
फिर
ताउम्र
पर वहाँ न रहे।

शिकवा

सिरहानों से नहीं है
सपनों को
शिकवा,

नींद ही
उड़ी है
दुनिया की
मख़मल के
पत्थरों पर...

फिलहाल

हमें मालूम है
आपके
सच की सच्चाई,

फिलहाल
हैरान हैं
झूठ के दावे पर...