Saturday, February 23, 2013

आदिमानव

कल शाम
मैनें एक आदिमानव देखा ।

सुना था
आदिमानव
नग्न होता है ।

लम्बे उलझे बाल॰॰॰॰॰॰॰
नंगे पाँव
हाथ में पत्थर की शिला॰॰॰॰॰
गंदे दाँत
देह से बदबू
मुँह में मांस॰॰॰॰॰
प्राचीन सोच
जानवर तासीर
शिकारी प्रवृत्ती
घर की जगह माँद और कंदरा
और उस में भरी
माँस और मदिरा ।

आज
उसे देखा
तो पल भर
मैं धोखा खा ही गया ।

हाथ में मोबाइल
चमकते दाँत
बदन से खुशबू
मुँह में सिग्रेट॰॰॰॰॰

आज तो धोखा खा ही जाता
आदिमानव पहचान न पाता
अगर उसके पास न जाता
बहुत करीब से भाँप ना पाता॰॰॰॰

कपड़ों तले नग्न चरित्र
खोखला जीवन, सोच विचित्र
खुश्बू ढके मरे विचार
हँसी से दबी चीख पुकार ।

प्राचीन सोच
जानवर तासीर
शिकारी प्रवृत्ती॰॰॰॰

घर ही बना माँद और कंदरा
उस में भरी
माँस और मदिरा ।

कल शाम
मैनें आदिमानव देखा ।

सही सुना था
आदिमानव
नग्न होता है ।

No comments:

Post a Comment