Thursday, August 14, 2014

पैसे

रख
अपने पास
अपने कमाये पैसे
मेरे बच्चे!

पकड़ इन्हें
मुट्ठी में,
कर महसूस
इनकी गर्माइश,

तड़प
इसे पाने को,
इसके गुम जाने पे
रो,

एहसास कर
इसकी नज़दीकी
से आए आत्मविश्वास का,

पहचान इसके
होने का
सुकून,
न होने का
दर्द,

सुन
ध्यान से
इसक वादे,
वादाखिलाफ़ियों
के सदमों
को
जी,

परख
इसकी ताकत,
इसकी
बेबसी को झेल,
चढ़ने दे
इसका
नशा,
फिर
उसके उतरने का
तुजुर्बा ले,

होने दे
ख़ुद को
उत्तेजित
इसकी खुशबू से,
कर समर्पित
ख़ुद को,
फिर
इससे वापिस ले,

डूब के
उभर
इस सागर
से,
इसके
आसमान में
उड़,

रख
अपने पास
अपने कमाये पैसे
मेरे बच्चे,
मुझे
न दे।

No comments:

Post a Comment