Tuesday, March 18, 2014

मोक्ष

मोक्ष से पहले
आइये
यजमान
मोक्ष की
तैयारी कर लें।

करें कुछ
घर की सफाई
कुछ
गली
शहर
देश
दीमाग
दिल
चरित
की कर लें।

थूकें
ज़रा कम
हर ऐसी आदत पर
विचार कर लें।

पढ़ लिख लें
ज़रा
हैवान को
इन्सान कर लें,
पढ़े लिखे
जाहिलों सा
फिर
न करें
बर्ताव,
सलीके का
ध्यान कर लें।

करें
सूक्ष्म
आधारभूत
प्रथम
मसलों का
समाधान
सर्वप्रथम,
बड़ी बातें
ज़रा
बाद में
कर लें।

लायें
जीवन में
शालीनता
अनुशासन,
कर्तव्यों का
निर्वहन कर लें,
दें
पशुओं
को प्यार
पशुत्व का
बलिदान
कर दें।

करें
अग्नि को समर्पित
सुशुप्ति की दशा,
जीवन कुण्ड को
दीप्तिमान कर लें।

स्वर्ग की
थोथी
बात छोड़ें,
स्वर्ग से
जीवन का
यहीं निर्माण कर लें।

मोक्ष से पहले
आइये
यजमान
मोक्ष की
तैयारी कर लें।

No comments:

Post a Comment