Friday, May 2, 2014

बाँसुरी

गर
मेरी तरह
हर
ज़र्रा
भी है
जागता
सोचता
देखता
सब कुछ,
और
ख़ुद को भी,
ये
किसनें,
कहाँ से
लाकर
रख छोड़ी है
दुनिया
सारी
कहाँ
क्यों
भरोसे
किसके?

हो न हो
यकीनन
बैठा
होगा
कहीं
यहीं
आसपास
बजाता बाँसुरी,
अपनीं
हम भेड़ों
को
छोड़ चरता
बेपरवाह...

No comments:

Post a Comment